scorecardresearch

Singapore: सिंगापुर में मणिपुरी संस्कृति का भव्य प्रदर्शन, दीपावली उत्सव में राष्ट्रपति भी हुए शामिल

सिंगापुर में एक भव्य उत्सव परेड का आयोजन किया गया, जिसमें मणिपुरी सांस्कृतिक दल को विशेष निमंत्रण पर बुलाया गया. इस दल ने भारतीय विरासत केंद्र के सामने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी. इस दौरान मनमोहक नृत्य, धूल की थाप और मणिपुरी मार्शल आर्ट्स का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला. मणिपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के जीवंत प्रदर्शन से भारी संख्या में लोग मंत्रमुग्ध हो गए और सांस्कृतिक दल का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भव्य स्वागत किया गया. इसी के साथ सिंगापुर में दीपावली दीपोत्सव समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसकी भव्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर सिंगापुर के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.