खबरों के एक्सप्रेसवे से आगे रुख करते हैं सियासी ढाबे का जहां आज की सबसे दिलचस्प सियासी खबर मौजूद है. दिल्ली में शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. केजरीवाल सरकार में 18 पोर्टफोलियो संभालने वाले मनीष सिसोदिया को जब सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा तो उन्होंने कुछ देर बाद ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. सिसोदिया के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 9 महीने से जेल में बंद सत्येंद्र जैन का भी इस्तीफा सीएम केजरीवाल ने मंजूर कर लिया. इस बीच बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई.
After the arrest of Manish Sisodia in the matter of liquor policy in Delhi, the political temperature is rising. When Manish Sisodia, who handled 18 portfolios in the Kejriwal government, got a shock from the Supreme Court, he resigned from the ministerial post shortly after.