सावन का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन भोले के भक्तों का उत्साह बना हुआ है. दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी 30 साल बाद एक बार फिर कांवड़ लेकर निकले हैं. वे सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए अपनी कांवड़ यात्रा पर हैं. कंधे पर कांवड़, बदन पर गेरुआ वस्त्र और जुबान पर 'बम बम भोले' का जयकारा लगाते हुए वे देवघर के बैद्यनाथ धाम को रवाना हुए हैं. मनोज तिवारी ने बताया कि वे 30 साल बाद कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'तीन मु्द्दे हैं मेरे जो पूरा होगा. बाबा भोलेनाथ से मेरी कामना है' मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा और भजन गायकी में एक चर्चित नाम हैं और बाबा वैद्यनाथ पर उन्होंने कई प्रसिद्ध भजन भी गाए हैं. उनका वैद्यनाथ धाम से गहरा नाता है. आम हो या खास, हर कोई भोले शंकर का आशीर्वाद पाने के लिए आगे बढ़ रहा है.