मनु भाकर ने जीता बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर का खिताब. दिल्ली में आयोजित समारोह में बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और भारतीय मुक्केबाज़ मैरी कॉम ने मनु भाकर को ये अवॉर्ड दिया. अवॉर्ड मिलने के बाद मनु भाकर ने कहा- बीबीसी का इस अवॉर्ड के लिए शुक्रिया. ये उतार-चढ़ाव वाला सफर रहा है. मैंने बहुत सारे मैच जीते हैं, लेकिन यहां आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए गर्व की बात है.