लाहौल स्पीति में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर जैसे ही झंडी दिखाई गई. रविवार को सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड के बीच बर्फ की चादर पर प्रतिभागियों ने पूरे दमखम के साथ दौड़ लगाई. इस मैराथन में आर्मी, नौसेना के धावकों के साथ ही देश के दूसरे कई राज्यों के धावकों ने भी हिस्सा लिया. जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं. हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के धावकों ने इस स्नो मैराथन में हिस्सा लिया.
As soon as the flag was shown at a height of 10 thousand feet in Lahaul Spiti. On Sunday morning, in the midst of bitter cold, the participants ran with full vigor on the sheet of snow.