scorecardresearch

Diwali के लिए बाजार अभी से गुलजार, देखिए देश के अलग-अलग हिस्सों से आई तस्वीरें

दिवाली आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन बाजार अभी से गुलजार हो गए हैं. शहर दर शहर बाजार झालर लाइट्स मिठाई से पटे हैं. इस साल बाजार में मिट्टी के दीया ज्यादा दिखाई दे रहे हैं.. और इन दीयों की बिक्री भी ज्यादा हो रही है. लिहाजा ये दीवाली दीया बनानेवाले कारीगरों के लिए खुशियां भी लेकर आई है.

There are still a few days left for Diwali but the markets are already buzzing. In city after city, Jhalar Lights markets are filled with sweets. This year, more earthen lamps are being seen in the market and the sales of these lamps are also increasing. Therefore, this Diwali has also brought happiness for the artisans who make lamps.