scorecardresearch

Noida Material Library of India: मैटेरियल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया कचरे से बना रही खूबसूरत सामान, रिसाइकल के लिए कर रही थ्री डी प्रिंटिंग का इस्तेमाल

नोएडा की रिसर्च फर्म मैटेरियल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया ने कूड़े की समस्या का समाधान ढूंढ निकाला है. नोएडा की मटेरियल रिसर्चर शुभी सचान ने घरों में होने वाला वेस्ट यानी कूड़ा या कोई ऐसा सामान जो खराब हो चुका है, कोई ऐसा कपड़ा जो फट चूका हो, उसे इकट्ठा कर कर उसे दोबारा इस्तेमाल में लाने का काम करती है यानी उस कचड़े रको रिसाइकिल कर उससे अलग अळग तरह के खुबसूरत और रंग बिरंगे प्रोड्कट्स बनाती हैं.

The Material Library of India recycles and uses 3D printing technology to create these beautiful items from waste. To make goods, the company collects waste from houses as well as factories by going door to door.