scorecardresearch

कान्हा की नगरी में Braj Raj Utsav की धूम, देखें ब्रज के पहनावे से लेकर खान-पान की एक झलक

श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में 14 दिनों का ब्रज रज महोत्सव चल रहा है जिससे पूरा शहर कृष्णमय हो गया है. कृष्ण की भक्ति में अलग- अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. पीएम मोदी भी मथुरा पहुंचे हैं. पूरे भक्ति-भाव के साथ इस महान संत की 525वीं जयंती मनाई जा रही है. हेमा मालिनी समेत कई नामचीन कलाकार इस अवसर पर अहम प्रस्तुति दे रहे हैं और ब्रजधाम में कृष्ण भक्ति की अद्भुत विरासत का उत्सव मनाया जा रहा है.

Braj Raj Utsav celebrated in the city of Kanha, see a glimpse of Braj's attire and food.