scorecardresearch

Mathura Holi Mahotsav: मथुरा में होली के लिए विशेष तैयारी, एक क्लिक में मिलेगी सारी सुविधाओं की जानकारी

Mathura Holi Mahotsav: वैसे तो फागुन आते ही पूरे ब्रजमंडल में होली की आहट हो जाती है. हर तरफ रंगोत्सव की तैयारी शुरू हो जाती है...लेकिन दुनियाभर में मशहूर ब्रज की होली की औपचारिक शुरुआत आज से हो रही है. सीएम योगी बरसाना में आज इस वैश्विक रंग महोत्सव की शुरुआत करेंगे और आज ही बरसाना में खेली जाएगी लड्डूमार होली..जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.