scorecardresearch

Mathura में Janmashtami की भव्य तैयारी, 5252वां जन्मोत्सव और सुरक्षा का घेरा

जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव के लिए पूरे शहर को सजाया जा रहा है. करीब 25 चौराहों को भव्यता और दिव्यता के साथ सजाया गया है. इन चौराहों के पास छोटे-छोटे मंच बनाए गए हैं, जहां भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं, बाल लीलाएं, ब्रज का रसिया और चरकला नृत्य जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. ये सभी प्रदर्शन श्रद्धालुओं को देखने को मिलेंगे जो भगवान का जन्मोत्सव मनाने मथुरा आएंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लगभग 5000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं. इसके अतिरिक्त, लगभग 250 यातायात पुलिसकर्मी भी तीन दिनों तक सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखेंगे और पूरी यातायात व्यवस्था का प्रबंधन करेंगे. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और जन्मोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।