मथुरा में विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला चल रहा है. इस मेले में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं. श्रद्धालु 21 किलोमीटर क्षेत्र में फैले गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर रहे हैं. मान्यता है कि इस परिक्रमा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मेले में श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूम रहे हैं और ढोल-मंजीरों के साथ भजन-कीर्तन कर रहे हैं. गिरिराज महाराज के जयकारे भी गूंज रहे हैं.