मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम इन दिनों भारत दौरे पर हैं. भारतीय संस्कृति की चर्चा पूरे विश्व में है और मॉरिशस के प्रधानमंत्री भी इसी रंग में रंगे हुए नजर आए. इस दौरे के दौरान, उन्होंने धर्मनगरी अयोध्या पहुंचकर विधि विधान से रामलला के दर्शन पूजन किए. अयोध्या में उनके साथ प्रदेश के मुखिया भी मौजूद रहे. अयोध्या आगमन से पहले, प्रधानमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ भोलेनाथ की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ धाम में भी पूजा अर्चना की. यह दौरा सनातन संस्कृति से जुड़ी दो महत्वपूर्ण तस्वीरों को दर्शाता है. प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत और मॉरिशस के सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करता है. उन्होंने भारत की आध्यात्मिक विरासत का अनुभव किया.