scorecardresearch

New Rules: 1 मई से ATM, रेलवे, गैस, FD पर नए नियम होंगे लागू.. तो वहीं मौसम भी बदलेगा करवट

कल 1 मई से कई बदलाव लागू होंगे। फ्री लिमिट के बाद एटीएम से कैश निकालना महंगा होगा, प्रति ट्रांज़ैक्शन ₹2 लगेंगे। वेटिंग टिकट वाले यात्री अब स्लीपर/एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे, केवल जनरल बोगी में अनुमति होगी और एडवांस टिकट बुकिंग 60 दिन पहले तक सीमित होगी। मौसम विभाग के अनुसार, "दिल्ली एन सीआर भी मई के महीने की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ होने वाली है," और पूर्वोत्तर भारत समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है।