रोहतास नगर में आम आदमी पार्टी की सबसे कम उम्र की उम्मीदवार शिवानी पांचाल ने जीत दर्ज की है. महज 24 साल की उम्र में उन्हें ये जीत मिली है. शिवानी ने बीजेपी की सुमनलता नागर को हराया है. शिवानी ने चुनाव में जीत के बाद गुड न्यूज टुडे से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं है कि वो आगे क्या करेंगी.
Aam Aadmi Party's youngest candidate Shivani Panchal has won in Rohtas Nagar. He got this victory at the age of just 24. Shivani has defeated Sumanlata Nagar of BJP.