scorecardresearch

40 सालों से फुटबॉल बनाने के पेशे से जुड़ा है ये पूरा गांव, देखें एक फुटबॉल कैसे होती है तैयार

मेरठ के सिसौला बुजुर्ग गांव में फुटबॉल खेला भी जाता है और बनाया भी जाता है. सुबह होते ही सिसौला गांव की लड़कियां और महिलाएं चमड़े के कटे टुकड़ों को सिलने में जुट जाती हैं. खेल के मैदान से लेकर घर के आंगन तक में खेले जाने वाले फुटबॉल के निर्माण में बारिकी का ध्यान दिया जाता है, ताकि इनकी सिलावट दुरुस्त रहेऔर मजबूती के साथ सालों साल बच्चों और खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान लाती रहे. फुटबॉल बनाने का काम इस गांव के लोग 40 वर्षों से कर रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Meerut's Sisola Buzurg village has been making football for 40 years. Almost the entire village is associated with the making of football. Watch this report.