scorecardresearch

सैलानी पंछियों से गुलजार नासिक बर्ड सेंचुरी, देखें खूबसूरत नजारा

बदलते मौसम ने देश में मेहमान पंछियों की तादाद बढ़ा दी है. नासिक के नांदुर मध्यमेश्वर बर्ड सेंचुरी में बड़ी संख्या में साइबेरियन बर्डस पहुंच रहे है. ये मेहमान पंछी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. चंद दिनों में ही बड़ी तादाद में साइबेरियन बर्ड का झुंड नासिक की इस बर्ड सेंचुरी की खूबसूरती बढ़ाने पहुंच गया है. सुबह होते ही हरे भरे पेड़ों से घिरा पूरा इलाका इन चिड़ियों के चहचहाने की आवाज़ से गूंज उठता है. वन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि इस साल बर्ड सेंचुरी में आने वाले पंछियों की तादाद पहले से ज्यादा है. देखें खूबसूरत नजारा.

Migratory birds have arrived at Nashik's Nandur Madhmeshwar Bird Sanctuary. According to forest officials, the number of birds this year is more than previous years. Watch this video to know more.