scorecardresearch

मां-बाप से बदसलूकी पड़ेगा भारी, जानिए Bombay High Court ने क्या कहा

आज की ये खबर बूजुर्ग माता-पिता के साथ बदसलूकी करने वालों बच्चों से जुड़ी है. संपत्ति लेने के बाद माता पिता के साथ खराब बर्ताव करने वाले बेटों को हाईकोर्ट ने सबक दिया है. दो मामलों में बेटों को मां की प्रॉपर्टी से बेदखल करने का आदेश देकर अदालत ने एक कड़ा मैसेज भी दिया है कि बुजुर्ग माता-पिता को बच्चे बोझ ना समझें. उन पर जुल्म ना करें. कोर्ट का फैसला देखते हुए इस सामाजिक मुद्दे पर लोगों को सावधान करने के लिए हॉर्न बजाना जरूरी है.

Today's news is related to children misbehaving with elderly parents. The High Court has given a lesson to the sons who misbehave with their parents after taking the property. By ordering the eviction of sons from their mother's property in two cases, the court has also given a strong message that children should not consider elderly parents as a burden