scorecardresearch

Agra Tajmahal: ताजमहल पर मुग्ध हुईं सुंदरियां! मिस टीन इंटरनेशनल 2025 की 24 फाइनलिस्ट ने किया ताजमहल का दीदार, वायरल हो रही फोटो

आज की चौथी गुड न्यूज़ में दुनिया भर की खूबसूरती और आगरा के ताजमहल का अद्भुत संगम देखने को मिला। मिस टीन 2025 की 24 देशों की फाइनलिस्ट जब इस भव्य स्मारक पर पहुंचीं, तो उनकी आँखों में अद्भुत उत्साह और उमंग साफ झलक रही थी। कड़ी सुरक्षा के बीच इन सुंदरियों ने ताजमहल की अनोखी वास्तुकला, शाहजहां-मुमताज की ऐतिहासिक गाथा और रखरखाव की प्रक्रिया को नजदीक से देखा और समझा। ताजमहल की भव्यता और सौंदर्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विदेशी मेहमानों की मौजूदगी ताज परिसर के लिए एक यादगार पल बन गई।