scorecardresearch

Mizoram: मिज़ोरम की राजधानी आइजोल तक रेलवे ट्रैक का निर्माण हुआ पूरा, जल्द प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

मिजोरम की राजधानी आइजोल अब देश के बाकी हिस्सों से रेल नेटवर्क के जरिए जुड़ गई है. यह प्रोजेक्ट एक हिस्टोरिकल इवेंट या हिस्टोरिकल मूवमेंट है क्योंकि पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से यह चौथा राज्य है जिसकी राजधानी रेल से कनेक्ट हुई है. 52 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर 48 सुरंगें और 142 पुल बनाए गए हैं, जिसे भारतीय रेलवे के सबसे कठिन प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है.