scorecardresearch

GNT Express: मिजोरम में पहली बार रेल नेटवर्क, PM मोदी करेंगे लोकार्पण... देखिए सुबह की बड़ी और अहम हेडलाइन्स

आज मिजोरम के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आजादी के 78 साल बाद यह राज्य पहली बार रेल नेटवर्क से जुड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे. बेराबी से सेरांग तक 52 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई गई है, जिसमें चार नए स्टेशन, करीब 12 किलोमीटर लंबी 48 सुरंगें और 142 लोहे के ब्रिज शामिल हैं. इस नई रेल लाइन से असम की कनेक्टिविटी सीधे मिजोरम से जुड़ेगी, जिससे लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी और समय की बचत होगी. प्रधानमंत्री मोदी मिजोरम के सायरन से दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया और कोलकाता व गुवाहाटी के लिए भी एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे.