scorecardresearch

Mizoram: मिज़ोरम को रेल कनेक्टिविटी का ऐतिहासिक तोहफा... 38 साल बाद पूरा हुआ सपना!

पूर्वोत्तर राज्य मिज़ोरम को अलग राज्य का दर्जा मिलने के 38 साल बाद एक बड़ा तोहफा मिला है. भारतीय रेल अब मिज़ोरम तक पहुँच गई है, जिससे राज्य के लोगों का ट्रेन का सपना पूरा होने जा रहा है. भैरवी से सायरन के बीच 51 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक तैयार है, जिस पर ट्रेनें दौड़ने के लिए तैयार हैं. यह पहल मिज़ोरम के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी, उनके सपनों को नई रफ्तार देगी. यह कनेक्टिविटी ना सिर्फ मिज़ोरम बल्कि उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए एक ऐतिहासिक पल और विकास का युग लेकर आई है.