मिज़ोरम जल्द ही भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी 13 सितंबर को बैराबी-सेरंग रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना मिज़ोरम की राजधानी आइजोल को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। 51 किलोमीटर से अधिक लंबी इस परियोजना में कुल 40 टनल और 140 ब्रिज शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट का सबसे खास ब्रिज 196 है, जिसकी ऊंचाई कुतुब मीनार से भी 42 फीट अधिक है। यह मिज़ोरम के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।