scorecardresearch

मोबाइल आपके लिए बन सकता है सबसे बड़ा खतरा, सतर्क रहने के लिए देखें वीडियो

मोबाइल आज जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. सुबह से शाम तक ज्यादातर लोग मोबाइल के बिना चाहे अनचाहे नहीं रह पाते है. लेकिन यही मोबाइल आज कई तरह की मुसीबतों का सबब भी बन रहा है. मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल सेहत को तो नुकसान पहुंचा ही रहा है, कई बार बम की तरह ब्लास्ट होकर इंसान की जान पर भी भारी पड़ रहा है. ऐसे में जरूरी है कि इस खतरे पर सावधानी वाला हॉर्न बजाया जाए.

Mobile has become an important part of life today. From morning till evening, most of the people are not able to live without mobile even if they are unwanted. But today this mobile is also becoming the cause of many problems. Excessive use of mobile is not only causing harm to the health, many times it is also affecting the life of a human being by getting blasted like a bomb. In such a situation, it is necessary that caution horn should be played on this danger.