scorecardresearch

Modern Farming: खेती में क्रांति ला रही है तकनीक... स्ट्रॉबेरी की खेती में कैमरों से हो रही निगरानी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वक्त के साथ खेती में आधुनिकता आई है. अब खेती वैज्ञानिक तरीकों से की जा रही है और मशीनों का उपयोग भी बढ़ा है. सोशल मीडिया पर स्ट्रॉबेरी की खेती का एक वीडियो वायरल है, जिसमें कैमरों से स्ट्रॉबेरी की निगरानी की जा रही है. इस तकनीक के तहत, "कैमरे पौधों की उचाई पत्ती क्षेत्र, फूल और फल की संख्या जैसे मापदंडों को माप कर पौधों की वृद्धि की निगरानी कर सकते हैं.