scorecardresearch

Mumbai Water Vending Machine: मुंबई में सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, कम दाम में मिलेगा यात्रियों को साफ पानी

मुंबई में सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. अब रेलवे स्टेशनों पर पानी की ऐसी मशीनें लगाई गई हैं. जो वातावरण से नमी लेकर उसको प्यूरीफाई करेंगी और यात्रियों को उपलब्ध कराएंगी. वो भी काफी कम पैसे में ये व्यवस्था मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों पर की गई है.

Central Railway in Mumbai has given a big gift to the passengers. Now such water machines have been installed at railway stations. Which will purify it by taking moisture from the atmosphere and make it available to the passengers.