scorecardresearch

PM Mitra Mega Textile Park बनाने को मोदी सरकार ने दी मंजूरी, लाखों लोगों को मिलेगी नौकरी

टेक्सटाइल सेक्टर में लाखों लोगों को जॉब के नए अवसर मिलेंगे. मोदी सरकार ने देश के सात राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने को मंजूरी दे दी है.ये टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में बनाए जाएंगे.उम्मीद है कि इन टेक्सटाइल पार्क के जरिए देश में करीब 14 लाख से ज्यादा नई नौकरियों के अवसर बनेंगे.इन टेक्सटाइल पार्क की सबसे खास बात ये है कि इनमें कपड़ों का पूरा काम एक ही जगह होगा.

The Modi government has approved the setting up of PM Mitra Mega Textile Park in seven states of the country. These textile parks will be set in Tamil Nadu, Telangana, Karnataka, Maharashtra, Gujarat, MP, and UP. Watch the Video To Know More.