कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरु हो रही है. कांवड़ यात्रियों में मोदी-योगी की तस्वीर वाली टी-शर्ट का खूब क्रेज है. प्रयागराज के दारागंज की दुकानों में आईं योगी-मोदी की केसरिया टी-शर्ट कांवड़ियों को खूब रास आ रही हैं. इन टी-शर्ट की डिमांड इतनी ज्यादा है कि दुकानदारों का स्टॉक खत्म होने वाला है. सहारनपुर के कारोबरियों को दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों से इन टी-शर्ट के भारी भरकम ऑर्डर मिले हैं.
The Kanwar Yatra is set to begin from from July 14. Ahead of the Kanwar Yatra there is a huge demand of T-shirts with pictures of Modi-Yogi.