जम्मू कश्मीर के राजौरी में 14 साल के मोहम्मद यासिर ने नेशनल सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है. यासिर ने यह कामयाबी बेहद गरीबी में रहते हुए हासिल की है. उनके पिता नहीं हैं और मां दूसरों के घरों में काम कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं. यासिर ने खुद भी काम करते हुए और कड़ी मेहनत से यह मुकाम पाया है. यासिर ने बताया, "सुबह ही प्रैक्टिस करता था. दिन को स्कूल जाता था, शाम को प्रैक्टिस करता था और उसके बाद आठ से लेकर 10 10:30 बजे तक मैं खाना बनाता था" खेलो इंडिया के बॉक्सिंग कोच ने यासिर की प्रतिभा को पहचाना और उसे निखारा. यासिर की इस सफलता से राजौरी में खुशी का माहौल है. दो दशकों बाद किसी बच्चे ने यह उपलब्धि हासिल की है. यासिर का सपना अब सीनियर नेशनल टीम में शामिल होकर देश के लिए मेडल जीतना है. उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है.