scorecardresearch

Monsoon 2022: देश में कहां किस दिन पहुंच रहा मॉनसून, देखें

गर्मी से बेहाल उत्तर भारत के लोगों को अभी मॉनसून का थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. जून के अंतिम सप्ताह तक देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून के असर से बारिश शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो 5 जून को कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मेघालय और असम में मॉनसून पहुंच सकता है. वहीं, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में 10 जून तक मॉनसून पहुंचने के आसार हैं. दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश और झारखंड-बिहार में मॉनसून का असर 15 जून तक दिखेगा. देखें कहां किस दिन पहुंच रहा मॉनसून.

According to the Meteorological Department, the monsoon rains will start showering most states by the last week of June. Watch this video to know when monsoon rains are likely in your state.