scorecardresearch

Monsoon 2024: उत्तर और दक्षिण में कैसा है मौसम का मिजाज? देश में क्या है मानसून का सीन...देखिए ये रिपोर्ट

दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर 1 जून को केरल में प्रवेश करता है. इसके बाद ही ये सामान्यत: उत्तर की तरफ बढ़ता है और 15 जुलाई के आसपास पूरे देश को कवर कर लेता है....जिसके बाद सितंबर के मध्य में वापस चला जाता है. बताया जा रहा है कि आने वाले मानसून के तहत इस साल औसत बारिश 106 फीसदी होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने पिछले महीने जून से सितंबर तक चलने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसम के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया था.

The southwest monsoon usually enters Kerala on 1 June. Only after this it generally moves towards the north and covers the entire country around July 15. Watch the video to know more.