scorecardresearch

Monsoon: बारिश इस बार राहत की जगह बनी आफत, Delhi-NCR से लेकर Prayagraj तक लोग हुए परेशान

गर्मी के मौसम में हम दिनों दिन बारिश का इंतजार करते हैं. उमस भरी गर्मी में आसमान को तकते हैं. उम्मीद लगाते हैं कि बारिश होने से राहत मिलेगी. लेकिन बारिश इस राहत के साथ अपने साथ आफत लेकर आई है. जिसके कारण देशभर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

In the summer season, we wait for rain day after day. We stare at the sky in the humid heat. We hope that the rain will bring relief. But along with this relief, the rain has also brought trouble. Due to which people across the country are facing problems.