मानसून ने अंडमान में प्रवेश कर लिया है और 25 मई तक केरल पहुंचने की संभावना है. महाराष्ट्र के अकोला में प्री-मानसून बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं वाशिम में बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक पूर्वी और मध्य भारत में बारिश और आंधी की संभावना जताई है, जबकि उत्तरी सिक्किम में भारी बारिश से सड़क जाम हो गई है.