पूरे देश में मानसून की बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मध्य प्रदेश के रीवा, हरदा और सतना जिलों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. रीवा में बाणसागर बांध के गेट खोलने के बाद रिहायशी इलाकों में पानी भर गया, जहां एक हॉस्टल में फंसे 45 छात्रों को एसडीआरएफ टीम ने सुरक्षित निकाला. सागरा थाना क्षेत्र में किशुन नाले का जलस्तर बढ़ने से निर्माणाधीन अस्पताल भवन में फंसे 11 मजदूरों को भी रेस्क्यू किया गया. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बाढ़ में फंसे एक शख्स को पेड़ से एनडीआरएफ ने बचाया. राजस्थान के राजसमंद में एक स्कूल बस पानी में फंस गई, जिसमें आठ स्कूली बच्चे सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक पानी बढ़ने से स्कूल बस इसमें फंस गई, लेकिन पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से बच्चों को जल्द ही बाहर निकाल लिया गया. प्रशासन और बचाव दल लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.