देश के कई हिस्सों में मानसून की भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश के मंडी और राजस्थान के पाली व बूंदी जिलों में बाढ़ और फ्लैश फ्लड की स्थिति बनी हुई है। मंडी में बादल फटने और लगातार बारिश के कारण मलबा आने से रास्ते बंद हो गए और लोग घरों में फंस गए। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।