scorecardresearch

Flood Update: मानसून का कहर! हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर, SDRF और NDRF बचा रही लोगों की जिंदगी

देश के कई हिस्सों में मानसून की भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश के मंडी और राजस्थान के पाली व बूंदी जिलों में बाढ़ और फ्लैश फ्लड की स्थिति बनी हुई है। मंडी में बादल फटने और लगातार बारिश के कारण मलबा आने से रास्ते बंद हो गए और लोग घरों में फंस गए। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।