scorecardresearch

Monsoon: कर्नाटक, तमिलनाडु के बाद महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में पहुंचा मानसून, लू से मिलेगी राहत

8 जून को केरल तट पर दस्तक देने के बाद मानसून तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. कर्नाटक, तमिलनाडु के बाद अब ये महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में करीब करीब पहुंच गया है. दूसरी तरफ नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स में मानसूनी बारिश शुरु हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि आनेवाले तीन से चार दिनों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को लू के थपेड़ों से मानसूनी राहत मिलेगी.

After knocking on the Kerala coast on June 8, the monsoon is moving at a fast pace. After Karnataka, Tamil Nadu, it has now reached almost some areas of Maharashtra. Watch this special report.