scorecardresearch

Weather Update: देशभर में छाया मॉनसून, कई राज्यों में रेड अलर्ट, जानें मौसम का हाल

पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. कहीं तेज बरसात तो कहीं रिमझिम फुहारों से गर्मी और उमस से राहत मिल रही है. दिल्ली और आसपास के शहर इन्हीं से खुश हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5-7 दिन दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. दिल्ली के साथ हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब के लिए ऑरेंज अलर्ट है, जिसमें मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.