30 मई को मॉनसून ने केरल तट पर दस्तक दी और तेजी से आगे बढ़ रहा है. 2 जून को मानसून कर्नाटक तक पहुंच गया. जबकि दूसरी ओर से मॉनसून नॉर्थ ईस्ट राज्यों को पार कर बंगाल में पहुंचने वाला है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस बार मानसून सामान्य से अच्छा भी रहेगा.
On May 30, the monsoon hit the Kerala coast and is moving forward rapidly. On June 2, the monsoon reached Karnataka. On the other hand, the monsoon is going to cross the North East states and reach Bengal.