मानसून आने से पहले ही देश के कई राज्यों में आंधी और बारिश का दौर जारी है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या, उत्तराखंड के देहरादून, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, पंजाब के मोहाली और राजस्थान के बूंदी व धौलपुर में सोमवार को मौसम ने करवट ली और बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग का कहना है कि 'आने वाले 4-5 दिन मौसम का यही मिजाज़ देश के ज्यादातर हिस्सों में देखने को मिल सकता है.'