scorecardresearch

अलीगढ़ में मां अन्नपूर्णा सीता रसोई का शुभारंभ, गरीबों को 5 रुपये में मिलेगा भर पेट खाना

अलीगढ़ में अब गरीबों को पांच रुपये में भरपेट खाना मिल सकेगा. अलीगढ़ में नर सेवा- नारायण सेवा के तहत एक गौशाला में मां अन्नपूर्णा सीता रसोई भोजनालय की शुरुआत की गई है. जहां गरीब और असहाय लोगों को पांच रुपये में भरपेट भोजन की थाली मुहैया करवाई जाएगी. सावन के तीसरे सोमवार को अलीगढ़ के नगला मसानी गौशाला में मां अन्नपूर्णा सीता रसोई का उद्घाटन किया गया. पहले दिन इस रसोई में छोटे स्कूली बच्चों को खाना खिलाया गया. फिलहाल अन्नपूर्णा रसोई से हर रोज 400 गरीबों को पांच रुपये में भरपेट खाना खिलाया जाएगा. आगे ये संख्या बढ़ाए जाने की भी योजना है. आपको बता दें कि देश के कई शहरों में गरीबों को किफायती दाम में खाना उपलब्ध करवाने के लिए ऐसे भोजनालय चलाए जा रहे हैं.

In Aligarh, now the poor will be able to get enough food for five rupees. In Aligarh, Maa Annapurna Sita Rasoi Bhojnalaya has been started in a Gaushala under Nar Seva- Narayan Seva. Where poor and helpless people will be provided a plate of full food for five rupees. On the third Monday of Sawan, Maa Annapurna Sita Rasoi was inaugurated at Nagla Masani Gaushala in Aligarh. On the first day, small school children were fed food in this kitchen. At present, 400 poor people will be fed full food for five rupees every day from Annapurna Rasoi. There are also plans to increase this number in the future. Let us tell you that such eateries are being run in many cities of the country to provide food to the poor at affordable prices.