हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शुमार मनाली इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. मनाली में भारी संख्या में पर्यटक न्यू का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे है. लिहाजा पर्यटकों की सुविधा के लिए हिमाचल सरकार ने 5 जनवरी तक सभी खाने पीने की दुकानें, ढाबे, रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखने का फैसला किया है.
Manali, one of the beautiful tourist destinations of Himachal Pradesh, is buzzing with tourists these days. A large number of tourists are arriving in Manali to celebrate New Year.