scorecardresearch

Kashmir से लेकर Himachal में बर्फ की चादर से ढंके पहाड़, मौसम का मजा लेने पहुंचे रहे सैलानी

देश के उत्तरी हिमाचली राज्यों और कश्मीर में बर्फबारी होने के बाद मौसम सुहाना हो गया है. इन वादियों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए सैलानी दूर-दूर से आ रहे हैं. उनके लिए यह जन्नत जैसा नजारा है. बर्फ की चादर में ढकी इन वादियों की खूबसूरती देखते ही बनती है. हिमाचले के चंबोली में बर्फ से पहाड़ ढक गए है. इधर कश्मीर में भी पर्यटकों का तांता लगा हुआ है.

The weather has become pleasant after snowfall in the northern Himachal states of the country and Kashmir. Tourists are coming from far and wide to enjoy snowfall in these valleys.