scorecardresearch

Ram Dhun: सांसद मनोज तिवारी ने गाया रामधुन, सुनिए भगवान राम को समर्पित ये सुंदर गीत

पीएम मोदी रोजाना किसी न किसी गायक के गाए रामभजन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रामभक्तों को प्रेरित कर रहे हैं. दिल्ली में बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने भी भगवान राम के लिए एक ऐसा ही गीत तैयार किया है. मनोज तिवारी ने एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि राम भजन उनके लिए कितना महत्व रखता है.

PM Modi is inspiring Ram devotees by sharing Ram Bhajan sung by some singer every day on social media platforms. Delhi BJP MP Manoj Tiwari has also composed a similar song for Lord Ram.