scorecardresearch

MS Dhoni: धोनी की विंटेज Rolls Royce का रांची में जलवा, फैन्स हुए दीवाने!

रांची की सड़कों पर महेंद्र सिंह धोनी अपनी विंटेज रोल्स रॉयस गाड़ी में नजर आए. उन्हें देखते ही उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशंसक काफी दूर तक उनके साथ चलते रहे और इस पल को अपने कैमरे में कैद करते रहे. धोनी ने अपने प्रशंसकों के लिए कुछ देर के लिए गाड़ी की गति धीमी की और उनका अभिवादन स्वीकार किया. वे मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए. प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. धोनी को अक्सर बाइक पर देखा जाता है क्योंकि वे बाइक के शौकीन हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक कारों का भी संग्रह है.