scorecardresearch

MS Dhoni Birthday: धोनी के जन्मदिन पर देशभर में जश्न... फैंस समेत दुनिया भर के क्रिकेटरों ने दी बधाई

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का जादू मैदान पर हो या मैदान के बाहर, हमेशा प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलता है. आज का दिन धोनी के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज वह 44 साल के हो गए हैं. इस अवसर पर पूरा देश उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है. धोनी, जिन्हें प्यार से 'माही' भी कहा जाता है, अपने शांत स्वभाव और बेहतरीन खेल के लिए जाने जाते हैं. उनके जन्मदिन पर हर तरफ से शुभकामनाएं आ रही हैं. इस खास मौके पर हम भी कैप्टन कूल को 'हैप्पी बर्थडे कैप्टन कूल' कहते हुए बधाई देते हैं. धोनी ने भारतीय क्रिकेट में कई ऐतिहासिक पल दिए हैं और आज भी उनकी लोकप्रियता बरकरार है.