scorecardresearch

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: कितना होगा देश की पहली बुलेट ट्रेन का किराया? जानें

देशभर में लोग बुलेट ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर किसी को उस पल का इंतज़ार है, जब देश में पहली बार बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. हिन्दुस्तान के इस सपने को पूरा करने लिए हाई स्पीड से काम चल रहा है. मुंबई और अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 508 किलोमीटर लंबी है और इसका ज्यादातर हिस्सा गुजरात में पड़ता है. इस परियोजना का करीब 25 फीसदी काम पूरा हो चुका है. जिसमें गुजरात में 29% और महाराष्ट्र में 13 प्रतिशत से ज़्यादा हिस्सा शामिल है.

Around 25 percent work of the Mumbai-Ahmedabad bullet train project has been completed. The Mumbai-Ahmedabad bullet train project is 508 km long and most of it falls in Gujarat.