scorecardresearch

मुंबई में BEST की बसों से सफर करना होगा सस्ता! इन यात्रियों को मिलेगी सुविधा

7 अप्रैल यानी शुक्रवार से BEST यानी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट की बसों में सफर करना सस्ता हो जाएगा. हालांकि इसका बड़ा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो सीजन पास या डिजिटल टिकट खरीदेंगे. बेस्ट की बसों में कम किराये में सफर करने के लिए डिजिटल सीजन पास डाउनलोड करना होगा. या फिर चलो ऐप और चलो कार्ड के जरिए कम कीमत पर डिजिटल टिकट खरीदनी होगी. बेस्ट ने सुपर सेवर प्लान, अनलिमिटेड राइड पास, स्टूडेंट पास और सीनियर सिटिजन पास में बदलाव किए हैं.

From April 7 i.e. Friday, traveling in BEST i.e. Brihanmumbai Electric Supply and Transport buses will become cheaper. However, its big benefit will be given to those people who will buy season pass or digital ticket. To travel in BEST buses at low fare, one has to download digital season pass. Or you will have to buy digital tickets at a lower cost through the Chalo app and Chalo card. Best has made changes in Super Saver Plan, Unlimited Ride Pass, Student Pass and Senior Citizen Pass.