माया नगरी मुंबई का चर्च गेट रेलवे स्टेशन फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन पर हर साल तमाम फिल्मों, सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग होती है. चर्च गेट के साथ ही मुंबई सेंट्रल और गोरेगांव स्टेशन की लोकप्रियता भी खूब बढ़ी है. शूटिंग की डेस्टिनेशन बने ये स्टेशन रेलवे की आमदनी का जरिया भी बने हैं. इस साल इन स्टेशनों पर शूटिंग से वेस्टर्न रेलवे को करीब 1 करोड़ 64 लाख की आमदनी हुई है. वहीं, पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में पश्चिम रेलवे को 67 लाख रुपये की आमदनी हुई थी.
These stations, which have become the destination of tourism, have also become a source of income for the railways. This year, Western Railway has earned an income of about 1 crore 64 lakhs from shooting at these stations.