scorecardresearch

Mumbai Coastal Road: मरीन ड्राइव से हाजी अली के बीच कोस्टल रोड फेज 2 की शुरुआत, ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी निजात

मुंबई में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मरीन ड्राइव से हाजी अली के बीच कोस्टल रोड फेज 2 की शुरुआत हो गई. इस कोस्टल रोड पर आम लोग सुबह 7 से रात 11 बजे तक यानी 16 घंटे अपनी गाड़ियों में फर्राटा भर सकेंगे. इससे कोस्टल रोड से सफर भी आसान होगा और समय की बचत भी होगी.

Coastal Road Phase 2 has started between Marine Drive and Haji Ali in Mumbai. Traveling through the coastal road will be easy and will also save time.