आए दिन लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे वीडियो रील्स बनाते हैं, कि खुद उनकी जान पर बन आती है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला मुंबई में देखने को मिला. मुंबई के बांद्रा इलाके में दो बच्चों के माता-पिता समंदर किनारे उठती लहरों के बीच वीडियो बनवा रहे थे. Danger Zone में बैठे दंपति को देख वहां मौजूद लोग हटने की अपील कर रहे थे, डरे बच्चे भी अपने मम्मी पापा को बुला रहे थे. लेकिन दंपति हटे नहीं और इसी दौरान अचानक एक तेज लहर की चपेट में आकर पानी में बह गए.
A woman was swept away by a massive wave at Mumbai's Bandra while posing with her husband for video.