scorecardresearch

Dahi Handi का नया रंग! पढ़े-लिखे गोविंदाओं का जोश और संदेश

मुंबई में दही हांडी उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को है, और इसी दिन दही हांडी का पर्व भी मनाया जाएगा. मुंबई के भांडूप इलाके में शिवनेरी गोविंदा पथक के सदस्य अभ्यास कर रहे हैं. इस समूह की खास बात यह है कि इसमें सभी सदस्य स्नातक हैं, जिनमें आईटी इंजीनियर, सीए, पुलिसकर्मी और सरकारी नौकरी वाले शामिल हैं. ये सभी सुबह अपने काम पर जाते हैं और रात 8 बजे से 1 बजे तक दही हांडी के लिए अभ्यास करते हैं. महाराष्ट्र सरकार ने दही हांडी को साहसी खेल का दर्जा दिया है, जिससे गोविंदाओं में उत्साह है. इनाम की राशियां लाखों में हैं. यह टीम प्रो गोविंदा लीग के फिनाले की भी तैयारी कर रही है.